शक्तिमान शक्तिमान
शक्तिमान शक्तिमान
यीशु शक्तिमान
मेरे विलाप को नृत्य में बदलता वो
यीशु शक्तिमान
हम मिलकर गाएंगे ताली बजाएंगे
आनंदित होकर हम स्तुति करेंगे
दुख और मुसीबत में तसल्ली वो देता
यीशु शक्तिमान
संकट और क्लेश से मुझको छुड़ाता
यीशु शक्तिमान
इस दुनिया में जो है
हमारा यीशु उससे बढ़कर है
सच्चे दिल से उसको ढूंढने वाले के लिए
यीशु शक्तिमान
समुद्र की लहरों पर चला हमारा
यीशु शक्तिमान
बड़ी आंधियों को शांत उसने किया
यीशु शक्तिमान
कलवारी के सूली पर
हमारा यीशु मारा गया मेरे लिए
तीसरे दिन फिर मुर्दों में से जी उठा
यीशु शक्तिमान
Post a Comment