शक्तिमान। Shaktimaan। Hindi Christian song lyrics

शक्तिमान शक्तिमान
शक्तिमान शक्तिमान
यीशु शक्तिमान
मेरे विलाप को नृत्य में बदलता वो
यीशु शक्तिमान

हम मिलकर गाएंगे ताली बजाएंगे
आनंदित होकर हम स्तुति करेंगे


दुख और मुसीबत में तसल्ली वो देता
यीशु शक्तिमान
संकट और क्लेश से मुझको छुड़ाता
यीशु शक्तिमान

इस दुनिया में जो है
हमारा यीशु उससे बढ़कर है
सच्चे दिल से उसको ढूंढने वाले के लिए
यीशु शक्तिमान


समुद्र की लहरों पर चला हमारा
यीशु शक्तिमान
बड़ी आंधियों को शांत उसने किया
यीशु शक्तिमान

कलवारी के सूली पर
हमारा यीशु मारा गया मेरे लिए
तीसरे दिन फिर मुर्दों में से जी उठा
यीशु शक्तिमान


No comments

Powered by Blogger.