Tera pyaar hai mahaan। तेरा प्यार है महान। Hindi Christian song lyrics

तेरा प्यार है महान
तेरा प्यार है जहान
मैं जो पहले मुर्दा था
तूने डाली मुझमें जान


क्यों न बोलूं फिर मैं तेरी जय जयकार 
क्यों न बोलूं फिर मैं तेरी जय जयकार
जय जयकार जय जयकार
तूने मेरे लिए क्या कुछ न किया


मेरी सूरत बिगड़ी थी
मेरा दिल था खाली
तूने सिंचा लहू से 
ताकि आए हरियाली


आई जीवन में खुशी
आई अब्दी जिंदगी
तू है जिंदा शाफिया 
तूने यह है किया


अपनी रूह से भर दिया
अपनी शक्ति मुझको दी
ताकि दूं मैं गवाही
तेरे जी उठने की



No comments

Powered by Blogger.