यहोवा की स्तुति करो
उसकी स्तुति करो
उसके पवित्र स्थान में
यहोवा की उसकी स्तुति करो
सामर्थ से पूरीत प्रकाश में
उसकी स्तुति करो
वास्ते पराक्रम के कामों के
उसकी स्तुति करो
नरसिंगे फूंकते हुए
डफ को बजाते हुए
सारंगी वीणा बजाकर
उसकी स्तुति करो
तारवाले बाजे और झांझ को
आनन्द के साथ बजाओ
सारे जहां के प्राणी
उसकी स्तुति करो
Post a Comment