Jeevan Diya। जीवन दिया । Hindi Christian Song। Good Friday Song Lyrics
मेरे गुनाहों की तूने सजा
चाबुक की मार से
कुछ न दिया मैंने
कुछ न दिया
बदले में किया तूने क्यों ये किया
जान देके तूने ये जीवन दिया
दर्द था मेरा जो तूने सहा
चढ़के सलीब पे
कर्जा किया तूने मेरा अदा
काँटों और कीलों से
फिर भी न कम हुआ प्रेम तेरा
जान देके तूने ये जीवन दिया....2
मरते हुए माफ करके गया
जुल्म ओ सितम मेरे
मेरे लिए तूने खाई सदा
दुनिया की ठोकरें
ये क्या किया तूने क्यों ये किया
जान देके तूने ये जीवन दिया....2
Post a Comment