Ghayal Hua। घायल हुआ। Hindi Christian Song। Good Friday Song Lyrics


घायल हुआ....2 
मेरे लिए मसीह 
घायल हुआ 

न कोई रूप और 
न कोई सुंदरता 
दुखी पुरुष वह वह हुआ....2 
रोगी बना और शोकित हुआ था 
जो देखा मुँह फेर लिया....2 

दुख को उठाया और रोग जो हमारे 
अपने उपर ले लिया....2 
ईश्वर का मारा और कुटा हुआ था 
दुर्दशा में पड़ा....2 

मेरे अधर्म के कामों के हेतु 
सम्पूर्ण कुचला गया....2 
शांति मैं पाऊँ ताड़ना वह सहा 
कोड़ों से जख्मी हुआ....2 

न पाप किया था
न छल मूँह से निकला 
चुप चाप वह सब सह लिया....2 
आप हमारे सब पापों के लिए 
क्रूस पर प्राण दे दिया....2 



No comments

Powered by Blogger.