Jo krus pe kurban। जो क्रूस पे कुर्बान। Hindi Christian Song। Good Friday Song Lyrics
जो क्रूस पे कुर्बान
वो मेरा मसीह है
हर जख्म जो उसका है
वो मेरे गुनाहों का है
इस दुनिया में ले आए
मेरे ही गुनाह उआको....2
यह जुल्म सितम उस पर
मैंने ही कराया है....2
इंसान है वह कामिल
और सच्चा खुदा वह है....2
वह प्यार का दरिया है
सच्चाई का रास्ता है....2
देने को मुझे जीवन
खुद मौत सही उसने....2
क्या खूब है कुर्बानी
क्या प्यार अनोखा है....2
Post a Comment