Yeshu salib par mua। यीशु सलीब पर मुआ। Hindi Christian Song। Good Friday Song Lyrics

यीशु सलीब पर मुआ 
तेरे लिए मेरे लिए 
कैसा महान दुख सहा 
तेरे लिए मेरे लिए 

नदियां वह कैसी खून की 
ख्रीस्त के लहू से बह गई 
धुल गए दाग मीट गए पाप 
यीशु ख्रीस्त के लहू से 

मारा गया था क्रूस पर 
छेदा गया था क्रूस पर
मैं भी बचा तुम भी बचो 
यहोवा की सजाओं से 

धो डालो आज पापों को 
सील से निकालो दागों को 
हो जो साफ तन मन से आज 
यीशु ख्रीस्त के लहू से 



No comments

Powered by Blogger.