Mera Yeshu hai bhala। मेरा यीशु है भला। Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics



मेरा यीशु है भला 
हरगिज न छोड़ेगा
हरगिज न त्यागेगा 
जय मिलकर हम गाएंगे 
शत्रु को हराएंगे 
देश को जीतेंगे 

करता मुझ पे करम
आराम देता है 
हर मुश्किल में मुझे
राहत देता है 

आँसू को देखता
आहों को सुनता 
कष्टों को सहता मेरे
मुझको छुड़ाता 

हर परीक्षा में 
मैं न डरूँगा 
हक को पाकर के
राज मैं करूंगा 

टूटे हुए मन से 
सच्चे हृदय से 
यीशु को अपना लो
कमियों को भर देगा 

No comments

Powered by Blogger.