Paap chama । पाप क्षमा । Jai ke Geet । HIndi CHristian Song Lyrics
पाप क्षमा के निश्चय को पाना होगा
स्वर्ग में जगह हमें पाना होगा
यीशु देता है आज देता है
यीशु देता है आज देता है
इसिलिए क्रूस पर रक्त बहाया
सर्वप्रथम यीशु को दिल में जगह दो
तो ये सारी चीजें वो तुमको दे देगा
चाहते हो शांति तो यीशु देता है
चाहते हो मुक्ति तो यीशु के पास है
चिंता और बोझों से क्यों दबे हो
यीशु के पास आओ जीवन देगा
रक्त के बगैर कोई माफी नहीं
यीशु नाम के बिना कोई मुक्ति भी नहीं
Post a Comment