Sare paap। सारे पाप। Hindi Christian Song। Good Friday Song Lyrics
सारे पाप और दाग मिटाकर
मुक्ति देने के लिए
मुक्तिदाता ने बहाया
खून अपना क्रूस से
खून के प्यासे भेड़िये ने
आके घेर यीशु को
मारे कोड़े ठोंके कीलें
धारें निकली जख्मों से
मेरे मन तू याद कर ले
क्यों सहा दुख यीशु ने
तेरे खातिर जान देकर
दी रिहाई यीशु ने
पाप सारे ले के मेरे
दे दी मुझको आशिषें
यीशु के पावन लहू से
बंधन मेरे खुल गये
Post a Comment