Tere Lahu se। तेरे लहू से। Hindi Christian Song। Good Friday Song Lyrics
तेरे लहू से मुझे धो ले तू प्रभु
पूरी तौर से अभी
तेरे ही समान होने के लिए
मेरे जीवन में काम कर तू प्रभु
दलदल की किच से मुझे उबारा
चट्टान पर खड़ा कर दिया तेरे लिए
क्षमा किया है तमाम पापों को
स्मरण करता हूँ कि मैं मिट्टी ही हूँ
कलवरी पर बलिदान हुआ तू
दान और दाता है तू मेरे लिए
विश्वास में स्थिर रहूँगा
और तुझसे ज्यादा प्रेम करूंगा
टूटा हुआ मन चाहता है तू
कठोर कर दिया मैंने पिछले दिनों में
नया बनाया दया करके
स्वर्गीय स्थानों में बैठा दिया
Post a Comment