Swarg ke hey Prabhu। स्वर्ग के हे प्रभु । Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyics
स्वर्ग के हे प्रभु महाराजा मेरे
तुझसे हो मिलन दिल की ये लगन
मुझको सवाँर दे महिमा के मेघ से
अपने स्वरूप में रचना मुझे प्रभु
हर दिन दिल मेरा तेरे लिए हाँपता प्रभु
हर पल हर क्षण तेरे लिए प्रेमी प्रभु
हर्ष के सागर में डुबूँगा नित्य मैं
स्तुति में नाचूँगा पवित्र बनूँगा
हर दिन दिल मेरा तेरे लिए हाँपता प्रभु
हर पल हर क्षण तेरे लिए प्रेमी प्रभु
यीशु के प्रेम का झण्डा लहराए
माता के गोद सा तेरी गोद में रहूँ
हर दिन दिल मेरा तेरे लिए हाँपता प्रभु
हर पल हर क्षण तेरे लिए प्रेमी प्रभु
Post a Comment