Guzari Zindagi । गुजरी ज़िंदगी । Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics
गुजरी ज़िंदगी को जब याद करता हूँ
आंसुओं के साथ तुझे धन्य कहता हूँ
अब्बा तेरी जय हो राजा तेरी जय हो
मैं अनाथ भटका और खोया हुआ था
ना रोना कहके मुझे गले लगाया
सारे विरोधों को करके दूर
हर समय स्तुति से रखा भरपूर
तकलीफ सहने की शक्ति तूने दी
जीवन की शुद्धता में रहनुमाई की
रोज रोज भोजन से तृप्त किया है
रोज रोज तन को मेर तूने ढका है
Post a Comment