Tere gam । तेरे गम। Jai ke Geet । Hindi Christian Song Lyrics

तेरे गम सब खुशी में बदलेगा 
तेरे बिखरे आँसू दुख सब हर लेगा 

रोना न बेटे रोना न बेटी....2 

बीती बातों को बिसरा दे 
उन पर क्या रोना 
प्रभु करेगा काम नया 
अब तू देखेगा
व्याकुल न होना....2 
मेरा यीशु थाम लेगा....2 

पावन हृदय चाह रहा 
खेदीत मन को थाम रहा 
घाव मेरे सब बांधग रहा 
आँसू पोंछ रहा 
व्याकुल न होना....2 
मेरा यीशु थाम लेगा....2 

सहन से बाहर कष्टों मैं 
कभी न छोड़ेगा 
सहने की शक्ति देगा 
बचने की राह देगा 
व्याकुल न होना....2 
मेरा यीशु थाम लेगा....2 

अच्छी दौड़ हम दौड़ेंगे 
विश्वास को थामेंगे 
धर्म मुकुट हम पाएंगे 
प्रिय प्रभु आकर देगा 
व्याकुल न होना....2 
मेरा यीशु थाम लेगा....2 



No comments

Powered by Blogger.