Tujhko Main prasanna rakh sakun। तुझको मैं प्रसन्न रख सकूँ । Jai ke Geet। HIndi Christian Song Lyrics
तुझको मैं प्रसन्न रख सकूँ
हे प्रभु मुझे ये सीखा
तू मेरा ईश्वर
सुशोभित परिशुद्ध आत्मा प्रभु
अपनी सीधी राह में लेके चल मुझे
अपनी सीधी राह में लेके चल मुझे
मेघ स्तम्भ तू अग्नि स्तम्भ तू
शुभ ज्योति तू पावन प्रभु....2
तुझको देखकर अपने हाथों को
मैं उठाकर होता हूँ मगन
जैसे हाँपती हीरण
हाँपता ये मन मेरा हर एक दिन
हाँपते हाँपते तड़पता है
हाँपते हाँपते तड़पता है
मेरी इच्छा मेरी चाहत
मेरी आशा तू ही तो है....2
अपना प्रेम प्रति भोर को
दिखला दे करुणा निधि
अपने ईमानदारों को
अच्छी राहों के नक्शे कदम
हर दिन चलाओ दिव्य प्रभु जी
हर दिन चलाओ दिव्य प्रभु जी
प्रेम शिखर तू प्रेम स्नेह
मेरा मीत तू मेरा धाम....2
Post a Comment