Tere paap dhul sakenge। तेरे पाप धूल सकेंगे। Hindi Christian Song। Good Friday Song Lyrics
तेरे पाप धूल सकेंगे
आज ही मसीह के द्वारा
सिर्फ एक नजर उठा के
देख ले लहू की धारा
तेरी कोशिशों के बदले
क्या बता तुझे मिल है
ज़िंदगी खुशी से भर दे
कोई ऐसा सिलसिला है
तुझे कुछ न दे सकेगा
तेरे भाग्य का सितारा
कोई है आवाज जो
तेरा पीछा कर रही है
है तेरा हितैषी जिससे
तेरी आत्मा डर रही है
तेरा नाम लेके उसने
तुझे आज फिर पुकारा
प्रभु की सलीब है जो
तेरी प्यास बुझा सकेगी
तेरे दिल की हर मुसीबत
वही तुझसे छीन लेगी
वह खुशी के साथ देगी
नए जीवन का किनारा
Post a Comment