Yeshu Raja। यीशु राजा। Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics
यीशु राजा.. हो मालिक तुम मेरे
मैं ये सोचूँ मैं चाहूँ
तेरी मर्जी पूरी करूँ
तेरे लिए जीवन मेरा
तुझसे हूँ प्रेम करता
बलिदान से मुझे खरीदा....2
परलोक खोल दिया....2
जब तक ये जीवन रहे
सेवा तेरी होते रहे
मर्जी है तेरी यही....2
भूलूँ मैं तुझको नहीं....2
पिता मैं पास तेरे
होता आनंदित मगन
हरदम मैं देखूँ तुझे....2
दिल मेरा चाहे यही....2
मेरे देश में हर जगह
हे पिता तेरा राज हो
न गरीबी न भू पतन....2
बदले ये सर वतन....2
Post a Comment