Yeshu ke piche। यीशु के पीछे। Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics
यीशु के पीछे मैं हो लेता
मुड़के न देखूँगा....2
छोड़ के दुनिया क्रूस को लेके
यीशु के बहते रक्त के द्वारा
मिल गया छुटकारा
दुनियादारी शान और शौकत
सब कुछ त्याग दिया
सारा जीवन तन मन धन सब
उसको दे दिया
मैं हूँ मंदिर यीशु है मुझमें
मैं हूँ मंदिर यीशु है मुझमें
चाहे जहां रहूँ चाहे जो भी करूँ
स्तुति सदा करूंगा
दुख संकट और कोई मुसीबत
रोक न पाएगी
यीशु के जय से यीशु के प्रेम से
जय मनाऊँगा
कल का दिन भी हो दुर्जन भी
कल का दिन भी हो दुर्जन भी
जियें या मरें दूत भूत भी
कुछ नहीं कर पाएंगे
सारे जगत में यीशु मसीह को
राजा होना है
आत्मा के द्वारा सेवा के द्वारा
राज को बढ़ाना है
मेरा भारत यीशु को जाने
मेरा भारत यीशु को जाने
यीशु के जय का सुंदर नारा
सभी जगह गूँजे
Post a Comment