Ek din hum swarg jaenge। एक दिन हम स्वर्ग जाएंगे। Agape songs।Hindi Christian song lyrics

एक दिन हम स्वर्ग जाएंगे


एक दिन हम स्वर्ग जाएंगे
आओ नाचे गाएं खुशी मनाएंगे
मैं भी जाऊंगा तुम भी जाओगे
सभी जाएंगे जो विश्वास में हैं


क्या रखा हुआ है इस दुनिया में
जो भी देखो है फंसा हर बुराई में
सोच जरा तू इन बातों को
पकड़ ले अभी भी इन खुशियों को


जिस पर आशा करके तू बैठा हुआ है
उसके दिल में भी धोखा भरा हुआ है
सोच जरा तू इन बातों को
यीशु पूरी करेगा तेरी आशा को


जो भी चाहिए तुझे मिलेगा यीशु से
आज ही पुकार ले तू उसको दिल से
सोच जरा तू इन बातों को
खुशियों का जीवन ले ले आज तू




No comments

Powered by Blogger.