एक दिन हम स्वर्ग जाएंगे
एक दिन हम स्वर्ग जाएंगे
आओ नाचे गाएं खुशी मनाएंगे
मैं भी जाऊंगा तुम भी जाओगे
सभी जाएंगे जो विश्वास में हैं
क्या रखा हुआ है इस दुनिया में
जो भी देखो है फंसा हर बुराई में
सोच जरा तू इन बातों को
पकड़ ले अभी भी इन खुशियों को
जिस पर आशा करके तू बैठा हुआ है
उसके दिल में भी धोखा भरा हुआ है
सोच जरा तू इन बातों को
यीशु पूरी करेगा तेरी आशा को
जो भी चाहिए तुझे मिलेगा यीशु से
आज ही पुकार ले तू उसको दिल से
सोच जरा तू इन बातों को
खुशियों का जीवन ले ले आज तू
Post a Comment