Mere dil mein naya gana। मेरे दिल में नया गाना। Hindi Christian Song Lyrics।

मेरे दिल में नया गाना,
मुझे येशु देता है
आनंद से गाऊंगा जीवन भर अपने
येशु की स्तुति करूँगा - हल्लेलुयाह
आनंद से....


पापों की गन्दगी से मुझे उठाया
दिया उसने नया गीत मेरे जीवन में - 2


माता पिता, भाई - बहन सब कुछ वो ही है
निंदा लेकर उसकी महिमा गाता रहूँगा  - 2


इस जहां की मुसीबतें क्या करेंगी
उस जहां की ज़िन्दगी पर आशा रखता हूँ - 2



मेरे लिए जल्दी वो आने वाला है
उसके साथ हमेशा मै गाता रहूँगा  - 2



No comments

Powered by Blogger.