Mujhe Yeshu mil gaya। मुझे यीशु मिल गया। Hindi Christian Song Lyrics। Glory to God inda

मुझे यीशु मिल गया
प्रभु यीशु मिल गया 
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया  (2)
मुझे यीशु मिल गया
प्रभु यीशु मिल गया 
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया  (2)
मुझे यीशु मिल गया
प्रभु यीशु मिल गया 
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया  (2)
  
कहती थी छूलूं गर दामन येसु का
उससे शिफा मैं पाऊंगी 
उससे शिफा मै पाऊंगी
जो कुछ था मेरा वो सब है गवाया
यीशु से पर जीवन पाऊंगी
यीशु से पर जीवन पाऊंगी


देखा जब उसने येसु को , 
छू लिया उसके दामन को - 2 
उसे यीशु मिल गया
प्रभु यीशु मिल गया 
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया 
x2 


मुझे यीशु मिल गया
प्रभु यीशु मिल गया 
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया 
x2


यीशु के पैरों को इत्र से भिगोया
आंसुओ से उसके पावों को धोया
आंसुओं से उसके पांवों को धोया
छोड़ के सारी जग की बातें
यीशु के चरणों में खुद को खोया
यीशु के चरणों में खुद को खोया
 


चूमना न छोड़ा उसको ,
पा लिया उसने यीशु को - 2 
उसे यीशु मिल गया
प्रभु यीशु मिल गया 
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया 
x2 


मुझे यीशु मिल गया
प्रभु यीशु मिल गया 
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया 
x2


मेरे गुनाहों को खुद पे लेकर
यीशु सलीब पर है चढ़ा 
यीशु सलीब पर है चढ़ा
देने मुझको अब्दी जीवन
खून मेरे यीशु का बहा
खून मेरे यीशु का बहा


गया फिर आसमां पर वो , 
जगह तैयार करने को - 2 
हमें यीशु मिल गया
प्रभु यीशु मिल गया 
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया 
x2


मुझे यीशु मिल गया
प्रभु यीशु मिल गया 
मेरा मुंजी खुदाया मिल गया

x2 

No comments

Powered by Blogger.