Badi bhor । बड़ी भोर । Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyircs



बड़ी भोर तेरे दर्शन को मैं 
चरणों में आता हूँ 
आराधना स्तुति और प्रशंसा 
पिता को चढ़ता हूँ 

आराधना आराधना 
आराधना आराधना 
मेरे यीशु राजा को 
पवित्र आत्मा प्रभु को

हर दिन के हर एक पल में 
यीशु तेरा ही ध्यान रहे 
मेरे मूँह के वचनों से 
दूजों के घाव भरे 

आराधना.......

तेरी इच्छा तेरी चाहत 
मेरा मन सबल करे 
उठूँ प्रार्थना वीर बनकर 
हर पल को सफल करे 

कलाम को सुनना 
मेरा मकसद होना है 
तेरे नाम को सुनाने 
पूरे देश में जाना है 

मैं ने खुद को चढ़ाया है 
पावन बलिदान बनाके 
अब तू ही मुझको चालान
अभिषेक देते रहना 

No comments

Powered by Blogger.