Dil ye chahey mera। दिल ये चाहे मेरा । Jai ke Geet। Hindi Christian Song Lyrics
दिल ये चाहे मेरा
संग संग रहूँ सदा
मर्जी हो पूरी तेरी
है ये तमन्ना मेरी
यीशु मेरे प्यारे सनम
मन में बसे मेरे हमदम
क्या न किया मेरे लिए
सब कुछ पूरा किया
बोझ मेरा भार मेरा
तूने मसीहा खुद ले लिया
यीशु मेरे प्यारे सनम
मन में बसे मेरे हमदम
सागर दया का
शांति का सोता
करुणा करता है तू
दलदल से खींचा मुझे
मेरे हितैषी दाता है तू
यीशु मेरे प्यारे सनम
मन में बसे मेरे हमदम
तू सरताज तू आफताब
तू ही सबसे बुलंद
कुदरत तेरी कुव्वत तेरी
मुझ पर सदा तेरी नजर
यीशु मेरे प्यारे सनम
मन में बसे मेरे हमदम
Post a Comment