Man। मन। Jai ke Geet। HIndi Christian Song Lyrics
मन हमारे रहने वाले पावन आत्मा
राह पे अपनी रात दिन हमको तू चला
आत्मा प्रभु आत्मा प्रभु
परिशुद्ध आत्मा प्रभु
कैसे दुआ मांगु क्यों मैं दुआ मांगु
सीखा दे आत्मा प्रभु
वचन को समझूँ भेड़ों को देखूँ
ज्योति दे आत्मा प्रभु
चिंता फिकर छोड़ूँ तुझको ही निहारूँ
सीखा दे आत्मा प्रभु
भलाई न भूलूँ मन से स्तुति करूँ
सीखा दे आत्मा प्रभु
कहाँ मुझको जाना क्या है मुझको कहना
राह दिखा दे आत्मा प्रभु
जहाँ तू न जाए वहाँ मैं न जाऊँ
रोक मुझे आत्मा प्रभु
Post a Comment